Ads (728x90)

Anonymous 11:07

5 Best Internet Security and Anti-virus Software of year 2013

Last Update: 17-11-2012

कम्प्यूटर वायरस (Computer Virus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह चर्चा करनी पड़ रही है कि आपकी नज़र से कौन सा एंटी-वायरस (Anti-virus) सबसे बढ़िया है। मैं कुछ नाम सुझाने का प्रयास कर रहा हूँ, आशा है कि आपको सबसे बढ़िया सुरक्षा प्रणाली अपनाने में मदद कर सकूँगा।

यह लिस्ट मैंने उपयोग करने में आसानी और किसी भी कम्प्यूटर वायरस के लिए सुरक्षा अपडेट सबसे पहले उपलब्ध कराने के दृष्टि से बनायी गयी है।

मेरी दृष्टि से पहला स्थान ESET Smart Security / Anti-virus का है। मैं इसी एंटी-वायरस प्रणाली का प्रयोग कर रहा हूँ। यह मुझको खास पसंद इसलिए है कि क्योंकि यह झटपट वायरस अपडेट लेता है, वायरस अपडेट का साइज़ किसी भी दूसरी एंटी-वायरस प्रणाली की अपेक्षा छोटा होता है। आपके कम्प्यूटर की बहुत कम रैम प्रयोग करके अच्छा काम करता है। इसके अलावा जो बात सबसे ज़्यादा पसंद है वो ये है कि मैं वायरस बताई जाने वाली फाइल को एक्ससेप्शन (Exception) सेट करके उसे प्रयोग कर सकता हूँ।

Eset Smart Security 6

अधिक जानकारी: http://www.eset.com/

दूसरे स्थान पर हम KASPERSKY Internet Security / Anti-virus को ले सकते हैं:

KASPERSKY Internet Security 2013

अधिक जानकारी: http://www.kaspersky.com/

तीसरे स्थान पर Norton Internet Security / Anti-virus को रख सकते हैं:

Norton Internet Security 2013

अधिक जानकारी: http://us.norton.com/

चौथे स्थान पर BITDEFENDER Internet Security / Anti-virus का नाम आता है:

BITDEFENDER Internet Security 2013

अधिक जानकारी: http://www.bitdefender.com/

पाँचवें स्थान पर AVAST Internet Security / Anti-virus का नाम आता है:

AVAST Internet Security

अधिक जानकारी: http://www.avast.com/en-in/index

ध्यान देने योग्य बातें:
1. सदैव एक एंटी-वायरस को हटाकर ही दूसरा इंस्टाल करना चाहिए।
2. इस्टाल करते अथवा हटाते समय कभी कम्प्यूटर को ख़ुद नहीं बंद करना चाहिए।

Post a Comment

Post a Comment