मोज़िला (Mozilla) ने Weave 1.0 रिलीज़ कर दिया है, यह एक फायरफॉक्स (Firefox) extension है जिसका प्रयोग User Data Synchronization के लिए होता है। User Data Synchronization द्वारा bookmark, passwords, preferences, history और multiple computers पर खोली गयी tabs को भी sync करता है चाहे tabs को multiple operating systems पर ही क्यों न खोला गया हो। इतना ही नहीं यह mobile devices का भी Synchronization उपल्बध कराता है।
इस वर्श़न में बहुत कम परिवर्तन किये गये हैं, लेकिन Mozilla Weave 1.0 final सभी के प्रयोग के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। मुझे इसमें bookmarks sync अभी भी कुछ unstable-सा प्रतीत होता है। आप प्रयोग करिए और मुझे बताइए।
Post a Comment
Post a Comment