Ads (728x90)

Anonymous 12:19
यदि आप ब्लॉग पोस्टों की चोरी से परेशान हैं तो आज अपनाइए 'ब्लॉग सुरक्षा कवच' जो सभी ब्राउज़रों (इंटरनेट एक्सप्लोरर, फ़ायरफ़ॉक्स, गूगल क्रोम, ओपेरा) पर काम करता है। इसके अतिरिक्त कुछ लोग इस बात से भी परेशान रहते हैं कि टिप्पणी-कर्ता उनकी पूरी-पूरी कविता या कई पंक्तियाँ कापी करके उनको टिप्पणी में प्रकाशित कर देते हैं तो यह इस बात से भी आपको निश्चिंतता दिलाता है।

निम्नलिखित चरणों को अपनाइए और सुखी हो जाइए:

» ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जाकर ब्लॉग के Layout भाग में जाकर एक HTML/JavaScript गैजेट जोड़िए
» इस गैजेट में नीचे दिया कोड पेस्ट करके सहेज दीजिए और SAVE ARRANGEMENT पर क्लिक कर दीजिए

<script src="http://techprevue.googlecode.com/files/copy_protected_blog_packd.js"></script>

यदि आप इस काम के लिए कोई पुरानी स्क्रिप्ट प्रयोग कर रहे हैं तो आपको बता दूँ कि यह उससे उन्नत संस्करण है और पिछली स्क्रिप्ट के दोष से मुक्त है जिसमें CRTL+A का प्रयोग करने पर सारा टेक्स्ट स्लेक्ट हो जाया करता था अर्थात् इस नयी स्क्रिप्ट से टेक्स् (कविता, कहानी या लेख इत्यादि) स्लेक्ट नहीं होता है।

इसे प्रयोग करने के बाद आपके ब्लॉग पर इस प्रकार का लोगो दिखेगा। जिससे सुरक्षा काम कर रही है इसकी पूरी गारंटी मिलती है। :)

Copy Protected Blog Logo

आप सभी को उन्नत ब्लॉगिंग के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ!

नीचे दिए गये चित्रों से प्रभाव स्पष्ट हो जाता है:
Stop Blog Post Copy

Post No Copy Solutions - पोस्ट कॉपी या चोरी रोकने के विकल्प


Post a Comment

Post a Comment