निम्नलिखित चरणों को अपनाइए और सुखी हो जाइए:
» ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जाकर ब्लॉग के Layout भाग में जाकर एक HTML/JavaScript गैजेट जोड़िए
» इस गैजेट में नीचे दिया कोड पेस्ट करके सहेज दीजिए और SAVE ARRANGEMENT पर क्लिक कर दीजिए
<script src="http://techprevue.googlecode.com/files/copy_protected_blog_packd.js"></script>
यदि आप इस काम के लिए कोई पुरानी स्क्रिप्ट प्रयोग कर रहे हैं तो आपको बता दूँ कि यह उससे उन्नत संस्करण है और पिछली स्क्रिप्ट के दोष से मुक्त है जिसमें CRTL+A का प्रयोग करने पर सारा टेक्स्ट स्लेक्ट हो जाया करता था अर्थात् इस नयी स्क्रिप्ट से टेक्स् (कविता, कहानी या लेख इत्यादि) स्लेक्ट नहीं होता है।
इसे प्रयोग करने के बाद आपके ब्लॉग पर इस प्रकार का लोगो दिखेगा। जिससे सुरक्षा काम कर रही है इसकी पूरी गारंटी मिलती है। :)
आप सभी को उन्नत ब्लॉगिंग के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ!
नीचे दिए गये चित्रों से प्रभाव स्पष्ट हो जाता है:
Post a Comment
Post a Comment