Ads (728x90)

Anonymous 08:00
Google ने अब आपके ब्लॉग डैशबोर्ड के साथ Google+ को जोड़ दिया है इसकी सहायता से अपने अलग-अलग ब्लॉगों से अलग-अलग Google+ पेजों या आपकी प्रोफ़ाइल को जोड़ सकेंगे और अब आप अपनी मनचाही जगह पर पोस्ट को साझा कर पायेंगे। यह उन लोगों के विशेष महत्व रखता है जो एक से अधिक विधा में अलग-अलग एक अधिक ब्लॉग चलाते हैं।

इसे किस प्रकार से शुरु करते हैं


1. अपने ब्लॉग को डैशबोर्ड से चुनिए: http://draft.blogger.com/home


2. अब आप चित्रानुसार Google+ का चिह्न देख पा रहे होंगे
3. अब इसके ऊपर क्लिक करिए तो आप अपने गूगल पेज और प्रोफ़ाइल को देख सकेंगे।
4. अब जिसे चयनित ब्लॉग के साथ जोड़ना है उसपर क्लिक कर दीजिए, जिससे वह चुन लिया जायेगा और उस पर सही का निशान बन जायेगा।
5. नीचे दिए गये 'Share my posts from this account to Google+' को चिह्नित करना न भूलें
6. यदि आपने अभी तक कोई पृष्ठ नहीं बनाया है तो इसके लिए बगल में ही विकल्प दिया गया है जिसे बनाने के चरण बहुत सरल हैं

आशा है अब आप विशेष रूप से अपने ब्लॉग के पाठकों को अपनी ओर खींच पायेंगे।

Post a Comment

Post a Comment