Ads (728x90)

Latest Post

Kesehatan

Tips

DISQUS 2012
DISQUS 2012 एक बहुत ही अच्छा कमेंट सिस्टम है जो कि पाठकों को पूरी स्वतंत्रता देता है चाहे वो facebook ,twitter, online search या फिर कहीं से भी आयें हो, वो अपनी किसी भी पहचान (User Account) का प्रयोग करके कमेंट कर सकते हैं। साथ ही साथ DISQUS 2012 कमेंट बॉक्स आपके ब्लॉग को एक नयापन भी देता है। DISQUS 2012 में एक नया और महत्वपूर्ण फीचर जो अभी शुरु हुआ है वह कमेंट के साथ फोटो अपलोड करना जिससे मुझे तो बहुत सुविधा हुई है । किसी भी पाठक को हुई समस्या का जवाब मैं बस स्क्रीन शाट अपलोड करके दे देता हूँ। साथ ही इसका एक पुराना विकल्प जो मुझे पसंद है वो है कमेंट करने वाले का IP Address log होना। आइए आगे बढ़ें... DISQUS पर एक पाठक चित्र में दर्शाये गये विकल्पों में से एक चुन सकता है। सो सभी पाठकों के विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं इसमें से कोई न कोई पहचान (User Account) हम रखते ही हैं।


Drag & Drop Media in Comments

Login with any ID & Gravatar Avatars Work

DISQUS ही क्यों?


1. किसी निश्चित आवंछनीय पाठक को ब्लॉक करने की सुविधा
2. पाठकों के IP Address की जानकारी
3. Akismet द्वारा बेहतर स्पैम प्रोटेक्शन
4. कमेंट सिस्टम का बेहतर SEO गुण
5. कमेंट में मीडिया अटैचमेंट; फ़ोटो, विडियो इत्यादि
6. ट्विटर, फेसबुक, गूगल और डिस्कस ID से लॉगिन (Gravator Support)
7. ब्लॉगर के पुराने कमेंट का DISQUS के साथ Synchronization
8. जिन कमेंट में लिंक हो उनपर मोडरेशन
9. ट्विटर के साथ पावरफुल गठजोड़, रिएक्शन और ट्वीट
10. मल्टी-लेवल थ्रेडेड कमेंट साथ ही और बहुत कुछ...
11. बहुत बड़ी कम्पनियों और न्यूज़ एजेंसियों की साइट पर भी आपको DISQUS ही मिलता है अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें। [http://disqus.com/showcase/]

DISQUS TRUST
Trusted Everywhere


DISQUS को अपने ब्लॉगर से जोड़ना


यह आपके लिए 5 मिनट से भी कम समय का काम है।

1. DISQUS पर अपना खाता खोलें [http://disqus.com/admin/register/]
2. पूछी गयी सारी जानकारी भर दें और Continue बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जायें

Disqus Registration Form
DISQUS REGISTRATION


3. यदि आपके द्वारा चुना गया प्रयोगकर्ता नाम पहले से ही प्रयोग में हो तो उसे पुन: भरें (केवल प्रयोगकर्ता नाम उपलब्ध न होने की स्थिति में)
4. अब वह आपको उस पृष्ठ पर ले जायेगा जहाँ पर ब्लॉगर आइकन दिख रहा होगा (किसी अन्य प्लेटफ़ार्म के लिए भी यही चरण हैं)

Blogger Icon
Choose Blogger


5. अब ब्लॉगर आइकन पर क्लिक करके आगे बढ़ जायें
6. अब तीसरे विकल्प में Add site 'SITE NAME' to Blogger दिखता है, उस पर क्लिक करके आगे बढ़ जायें

Disqus Installation
DISQUS Installation


7. अब यदि आपके पास एक से अधिक ब्लॉग हैं तो उस ब्लॉग का चुनाव करें जिस पर DISQUS इंस्टॉल करना है

Disqus Installation
DISQUS Install Widget


8. और ADD WIDGET पर क्लिक करके आगे बढ़ जायें
9. अब आप इस डिस्कस विजेट को ब्लॉगर के लेआउट सेक्शन में देख पा रहे हैं

Disqus Installation
Bring DISQUS Widget under Blog Post Section


10. इस विजेट को खींचकर पोस्ट ब्लॉक के नीचे कर दें
11. अपने ब्लॉग की पोस्ट पर जायें और वहाँ पर आप ब्लॉगर कमेंट सिस्ट्म के स्थान पर आपको DISQUS कमेंट सिस्टम मिलेगा। :)
12. यदि आपके ब्लॉग पर पहले से ही कमेंट हैं तो उन्हें DISQUS में Import करना होगा। इसके लिए आपको डिस्कस डैशबोर्ड पर जाना होगा फिर वहाँ Tools > Import tab का चयन करना होगा।



13. अब आपको Import comments from Blogger बटन पर क्लिक करना होगा और Enable Syncing भी शुरु करना होगा

आशा है स्पैम फ्री उन्नत कमेंट सिस्टम से लाभांवित होंगे। :D

Post a Comment