Ads (728x90)

Latest Post

Kesehatan

Tips

हम सब ब्लॉगिंग और इंटरनेट सर्फिंग के दीवाने हैं। आये दिन कोई न कोई मुसीबत लगी रहती है। कम इंटरनेट धीमा चलता है कभी खुद कम्प्यूटर देवता। चलिए कुछ तरो-ताज़गी का इंतज़ाम किया जाये।

1. पहले तो अपना ब्राउज़र को नये वर्शन में अपडेट कीजिए या फिर फायर-फॉक्स का इस्तेमाल शुरु कीजिए।

a) इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) 6.0 या 7.0 को वर्शन 8.0 में अपडेट कीजिए।

DOWNLOAD/UPDATE


b) नया फायर-फॉक्स वर्शन 3.5 डाउनलोड करिए

DOWNLOAD/UPDATE


2. समय-समय पर अपने ब्राउज़र का कैशे (cache) और कूकी (cookies) अवश्य मिटाइए।

a) यदि आप इसे किसी साफ्टवेयर की सहायता से करना चाहते हैं तो दो बेहतर विकल्प हैं

1. Ashampoo Winoptimizer 6.0
2. Tune-up Utilities 2009

जहाँ तक मेरी पसंद का सवाल है तो Ashampoo WinOptimizer बहुत बढ़िया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि Tune-up Utilities बेकार है वह भी बढ़िया है पर उसमें ज़्यादा विकल्प हैं और यदि आपने उसे ख़रीदा नहीं तो परेशानी भी है। जबकि Ashampoo WinOptimizer की यदि एक बात की मिल जाए तो वह सालों साल चलती जाती है। जिसे इंटरनेट पर आसानी से खोजा जा सकता है।

Free Key for Ashampoo Winoptimizer 6.23: AWPSFN-77WQ4A-ZXTBBT

चलिए मैं Ashampoo WinOptimizer के प्रयोग के लिए कुछ चरण समझाता हूँ:

1. इसे डेस्कटाप पर बने आइकन (icon) से चालू करिए
2. अब यह आपको Quick Scan और Full Scan का विकल्प देगा, आप Full Scan का चुनाव करिए।



3. जब Full Scan पूरा हो जाए तो Start Optimization का चुनाव कीजिए, बस थोड़ा-सा समय लगेगा और सारा कचरा रिसाइकल बिन(Recycle Bin) में चला जाएगा।



4. अब अपनी Recycle Bin को ख़ाली कर दीजिए।

इन चरणों को पूरा करने पर आपके सिस्टम का सारा कचरा हट जाता है जैसा कि चरण 3 के नीचे जुड़े चित्र में/द्वारा दर्शाया गया है।

बस इन्हीं चरणों को हर 15 दिन में दोहराना है। चलिए अब थोड़ी तेज़ी महसूस की जाए। पर रुकिए यदि सभी चरणों को पूरा कर लिया गया है तो सिस्टम को भी Restart कर लिया जाए तो और भी बेहतर है।

Post a Comment