आप ब्लॉगर नैवबार (navbar i.e. navigation bar) पर Hover Effect को आसानी से प्रभावी कर सकते हैं। इस प्रभाव के परिणाम स्वरूप सामान्यत: आपकी नेवीगेशन बार नहीं दिखाई देगी लेकिन जब आप उसके क्षेत्र पर अपना माउस कर्सर तीर (Cursor Arrow) ले जायेंगे तो वह दिखाई देगी। है न एक जादुई प्रभाव-सा। यह प्रभाव मोज़िला फॉयर-फॉक्स 3.0 या इस स्रेणी के सभी ब्राउज़र पर प्रभावशाली ढंग से कार्य करता है।
आइए इसे प्रभावी करने के चरण जानें:
चरण 1:
Blogger Dashboard ==> Layout ==> Edit HTML (पर जाइए)
चरण 2: निम्न कोड की खोज करें
]]></b:skin>
चरण 3: अब खोजे गये कोड के ठीक ऊपर नीचे दिए जा रहे कोड को पेस्ट (Paste) कर दें।
#navbar-iframe {filter:alpha(Opacity=0); opacity:0.0;}
#navbar-iframe:hover {filter:alpha(Opacity=100,FinishedOpacity=100); opacity:1.0;}
चरण 4: अब अपने टेम्पलेट में बदलाव को सहेज दें।
आपने अपना काम ख़त्म कर लिया है। आशा यह आपको एवं आपके सभी मित्रों को पसंद आयेगा।
Post a Comment