पोस्ट कॉपी पेस्ट करने वालों से बचने का उपाय, बिना किसी जावा स्क्रिप्ट का प्रयोग किए!
यह कोड आपकी पोस्ट का टेक्स्ट सेलेक्श्न (Text selection) रोक देगा| आइए जानें ऐसा करने के लिए क्या करें?
Step 1) Dashboard » Blog's Template » Edit HTML » Proceed » Search ]]></b:skin>
सहायता के लिए निम्न चित्र देखें:
Step 2) और टेम्पलेट (Template) में उपरोक्त कोड (Code) मिलते ही नीचे दिये गये कोड को ठीक इसके ऊपर (Above) पेस्ट (Paste) कर दें|
Step 3) अब अपने टेम्प्लेट को सहेज दें (Save template) और अपने ब्लॉग को रिफ्रेश (Refresh) करके उसका पोस्ट कंटेंट कॉपी करके देखें। (Try to copy text)
मुझे पता है कि पोस्ट कॉपी नहीं हो रही हैं और आप निश्चिंत हो जायेंगे। :)
Step 1) Dashboard » Blog's Layout » Add HTML/Javascript Gadget
Step 2) और अब इस HTML/Javascript गैजेट में नीचे दिया गया कोड पेस्ट (Paste) करके गैजेट सहेज दें|
Step 3) अब 'Save Arrangement' बटन पर क्लिक करके गैजेट की स्थिति सहेज दीजिए और अपने ब्लॉग को रिफ्रेश (Refresh) करके उसका पोस्ट कंटेंट कॉपी करके देखें। (Try to copy text)
मुझे पता है कि पोस्ट कॉपी नहीं हो रही हैं और आप निश्चिंत हो जायेंगे। :)
यह कोड आपकी पोस्ट का टेक्स्ट सेलेक्श्न (Text selection) रोक देगा| आइए जानें ऐसा करने के लिए क्या करें?
विधि 1: कस्टमाइज़ ब्लॉग के लिए
Step 1) Dashboard » Blog's Template » Edit HTML » Proceed » Search ]]></b:skin>
सहायता के लिए निम्न चित्र देखें:
Step 2) और टेम्पलेट (Template) में उपरोक्त कोड (Code) मिलते ही नीचे दिये गये कोड को ठीक इसके ऊपर (Above) पेस्ट (Paste) कर दें|
.post-body {
-webkit-touch-callout: none;
-khtml-user-select: none;
-moz-user-select: -moz-none;
-ms-user-select: none;
user-select: none;
}
Step 3) अब अपने टेम्प्लेट को सहेज दें (Save template) और अपने ब्लॉग को रिफ्रेश (Refresh) करके उसका पोस्ट कंटेंट कॉपी करके देखें। (Try to copy text)
मुझे पता है कि पोस्ट कॉपी नहीं हो रही हैं और आप निश्चिंत हो जायेंगे। :)
विधि 2: डिफ़ॉल्ट ब्लॉगर ब्लॉगस् पर ज़्यादा प्रभावी
Step 1) Dashboard » Blog's Layout » Add HTML/Javascript Gadget
Step 2) और अब इस HTML/Javascript गैजेट में नीचे दिया गया कोड पेस्ट (Paste) करके गैजेट सहेज दें|
ध्यान रहे कि यह गैजेट बिना शीर्षक के (वैकल्पिक) सभी गैजेटों के ऊपर रहें अर्थात् आपकी लेआउट पेज पर ब्लॉग गैजेट लिस्ट में सबसे ऊपर रहे तो बहुत अच्छा काम करेगा।
<style>
.post-body {
-webkit-touch-callout: none;
-khtml-user-select: none;
-moz-user-select: -moz-none;
-ms-user-select: none;
user-select: none;
}
</style>
<a target='_blank' href='http://techprevue.blogspot.in/2012/07/prevent-text-selection-with-css-for-blogger.html'><img src='http://goo.gl/0UqTv' alt='tPL_CSS_NoCopy' /></a>
Step 3) अब 'Save Arrangement' बटन पर क्लिक करके गैजेट की स्थिति सहेज दीजिए और अपने ब्लॉग को रिफ्रेश (Refresh) करके उसका पोस्ट कंटेंट कॉपी करके देखें। (Try to copy text)
मुझे पता है कि पोस्ट कॉपी नहीं हो रही हैं और आप निश्चिंत हो जायेंगे। :)
विशेष: कस्टमाइज़ अथवा पुराने टेम्पलेट (Customized Template) में इसके काम न करने पर आप मुझे अपना टेम्पलेट ईमेल करें। मैं आपके के अनुसार आपको स्क्रिप्ट मेल कर दूँगा।
Post a Comment