क्या आपके ब्लॉग पर blogger का नया feature Embedded Comment Form नहीं चलता? इसके मुख्य कारणों में से एक है, Customized पुरानी Themes. आइए पहले इसे चालू करने की विधि की बात करते हैं। अरे! क्या हुआ, क्या आपके मन में कोई प्रश्न खटक रहा है कि इसकी ज़रूरत क्या है? तो इसका उत्तर है: जब पाठक आपके ब्लॉग पर आता है तो उसे जहाँ (n) comments लिखा होता है वहाँ क्लिक करना पड़ता है तब जाकर कमेन्ट बक्सा खुलता है, यही नहीं अगर आपके मुख्य पृष्ठ से किसी पोस्ट पर जाना पड़े तो दो बार ऐसा करना पड़ता है, यह एक तरह की कमी हुई। यही कारण है कि Blogger ने WordPress का यह feature adopt किया ताकि पाठक को तुरंत झटपट टिप्पणी करने को मिल जाये। है ना यह मज़ेदार! आइए इसे चालू करने के बारे में सीखें:
चरण 1: अपने डैशबोर्ड से ब्लॉग की सेटिंग(setting) का विकल्प चुनें
चरण 2: अब जहाँ Comments लिखा है उस विकल्प का चुनाव करें
चरण 3: अब Comment Form Placement विकल्प के अंतर्गत Embedded below post का चुनाव करें
चरण 4: पृष्ठ के नीचे की ओर जाकर Save Settings का चुनाव करे, सेटिंग सहेज दें।
अब यह आपके ब्लॉग पर दिखने लगेगा।
प्रश्न: अगर यह नहीं दिखता तो क्या करें?
उत्तर: निम्न चरण अपनायें
चरण 1: अपने डैशबोर्ड पर जाकर layout विकल्प का चुनाव करें।
चरण 2: Layout Settings विकल्प में Edit HTML पर जायें
चरण 3: Expand Widget Templates पर क्लिक करके उसे expand कर लें।
चरण 4: अब इस कोड को खोजें
चरण 6: अब टेम्पलेट को सहेज दें।
अब निश्चित ही आपके ब्लॉग पर यह दिखने लगेगा!
अन्य प्रयोग:
क्या आपके ब्लॉग पर बहुत टिप्पणियाँ आती हैं और पाठक को टिप्पणी करने के लिए पूरा पेज ऊपर से नीचे करना पड़ता है? ऐसा न करना पड़े इसका भी उपाय बताता हूँ। उपरोक्त प्रक्रिया के चौथे चरण में खोजे गये कोड के ठीक ऊपर चरण पाँच में दिये गये कोड को पेस्ट कर दें। ऐसा करने से Comment Form टिप्पणियों के ऊपर आ जायेगा।
नोट: यदि आप चरण पाँच में दिये गये कोड को चौथे चरण में खोजे गये कोड के ऊपर और नीचे दोनों जगह पेस्ट करेंगें तो दो Comment Form दिखेंगे, एक टिप्पणियों के ऊपरी हिस्से में और दूसरा टिप्पणियों के निचले हिस्से में।
चलिए! सारे चरण पूरे हो गये, अब आज़माइए और मेरे ब्लॉग की प्रशंसा करिए और प्रशंसा समूह से जुड़िए! ऐसा मुफ़्त ही करना पड़ेगा! हाहा!
चरण 1: अपने डैशबोर्ड से ब्लॉग की सेटिंग(setting) का विकल्प चुनें
चरण 2: अब जहाँ Comments लिखा है उस विकल्प का चुनाव करें
चरण 3: अब Comment Form Placement विकल्प के अंतर्गत Embedded below post का चुनाव करें
चरण 4: पृष्ठ के नीचे की ओर जाकर Save Settings का चुनाव करे, सेटिंग सहेज दें।
अब यह आपके ब्लॉग पर दिखने लगेगा।
प्रश्न: अगर यह नहीं दिखता तो क्या करें?
उत्तर: निम्न चरण अपनायें
चरण 1: अपने डैशबोर्ड पर जाकर layout विकल्प का चुनाव करें।
चरण 2: Layout Settings विकल्प में Edit HTML पर जायें
चरण 3: Expand Widget Templates पर क्लिक करके उसे expand कर लें।
चरण 4: अब इस कोड को खोजें
<b:include data='post' name='comments'/>चरण 5: अब ठीक इस कोड के नीचे यह कोड paste कर दें।
<b:include data='post' name='comment-form'/>
चरण 6: अब टेम्पलेट को सहेज दें।
अब निश्चित ही आपके ब्लॉग पर यह दिखने लगेगा!
अन्य प्रयोग:
क्या आपके ब्लॉग पर बहुत टिप्पणियाँ आती हैं और पाठक को टिप्पणी करने के लिए पूरा पेज ऊपर से नीचे करना पड़ता है? ऐसा न करना पड़े इसका भी उपाय बताता हूँ। उपरोक्त प्रक्रिया के चौथे चरण में खोजे गये कोड के ठीक ऊपर चरण पाँच में दिये गये कोड को पेस्ट कर दें। ऐसा करने से Comment Form टिप्पणियों के ऊपर आ जायेगा।
नोट: यदि आप चरण पाँच में दिये गये कोड को चौथे चरण में खोजे गये कोड के ऊपर और नीचे दोनों जगह पेस्ट करेंगें तो दो Comment Form दिखेंगे, एक टिप्पणियों के ऊपरी हिस्से में और दूसरा टिप्पणियों के निचले हिस्से में।
चलिए! सारे चरण पूरे हो गये, अब आज़माइए और मेरे ब्लॉग की प्रशंसा करिए और प्रशंसा समूह से जुड़िए! ऐसा मुफ़्त ही करना पड़ेगा! हाहा!
Post a Comment