आइए जाने कि ब्लॉगर नैवबार को कैसे हटायें?
- ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जायें और अपना ब्लॉग चुनें
- लेआउट विकल्प का चुनाव करें
- फिर ऊपर की तरफ दायीं ओर आपको नेवबार लिखा दिखेगा और उसपर एडिट पर क्लिक करें
- और पॉपअप विंडो में ब्लॉगर नैवबार को बंद करने के लिए अंतिम रेडियो बटन को चुनें
- और फिर उसे सहेज दें
यदि फिर भी आपको CSS कोड से प्यार है तो...
- ब्लॉगर डैशबोर्ड पर जायें और अपना ब्लॉग चुनें
- टेम्पलेट विकल्प का चुनाव करें
- और ]]></b:skin> कोड की खोज करें
- अब ठीक इसके ऊपर नीचे दिये जा रहे कोड को पेस्ट कर दें
- और अपना टेम्पलेट सहेज लें
#navbar-iframe{height:0px;visibility:hidden;display: none !important}
उपरोक्त दोनों ही प्रक्रियाओं के बाद ब्लॉग को रिफ्रेश करने पर ब्लॉगर नेवबार छुप जाती है।
Post a Comment