Ads (728x90)

Latest Post

Kesehatan

Tips

आजकल ब्लॉगर पर चल रहे नये शोध और बदलावों के कारण कुछ ब्लॉगरों के ब्लॉग का हेडर बिगड़ गया है या यह कह लें कि नेवीगेशन बार नहीं दिख रही है और उसकी जगह एक गैप(gap) बन गया है।


आइए यह जानें कि इस गैप को कैसे भरा जाये?

चरण(Step) 1: अपने डैशबोर्ड (DashBoard) पर जायें । http://draft.blogger.com/home

इसके बाद Layout पर Click करें फिर Edit HTML पर Click करें।

चरण (Step) 2: अब इस कोड की खोज करें | Search this code
]]></b:skin>

अब ठीक इसके ऊपर यह कोड चिपका(Paste कर) दें।



इस चरण को पूरा करते ही आपके ब्लॉग पर हेडर के ऊपर आ रहा गैप भर जायेगा।

विशेष:
आप में से बहुत से ब्लॉगर नेवीगेशन बार के गायब हो जाने से बड़ा परेशान हो जाते हैं आपको लगता है कि अब कोई LogIn करने का सरल तरीक़ा नहीं है। इस पर बताना चाहूँगा कि अगर आप गूगल पर लॉगिन होते हैं तो उसके सभी प्रोडक्टस पर स्वयं ही लॉगिन हो जाते हैं। फिर भी यदि आपको LogIn का उपाय चाहिए तो उसके लिए आपको Add a Gadget का उपयोग करते हुए एक लिंक लिस्ट जोड़नी है जिसे नीचे दिए जा रहे चित्र की विधि से जोड़ना है।


अब इस Gadget को अपनी सुविधानुसार व्यवस्थित कर लें।

Post a Comment