New Dashboard Fig 1.0 |
अब आपमें से बहुत से लोग यह कहेंगे कि मुझे पुराना ब्लॉग प्राप्त करने की कोई इच्छा नहीं है। लेकिन आप में से ही बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो अपना ब्लॉग तो डिलीट कर देते हैं लेकिन उन्हें अपने पुराने डोमेन नेम की और ब्लॉग के विजेट चाहिए होते हैं। ऐसा अक्सर तब होता है जब आपको वह डोमेन चाहिए होता है जिसमें आपका नाम हो या फिर आपका पसंदीदा कोई दूसरा नाम हो।
विधि पुराने डैशबोर्ड पर:
मिटाया गया ब्लॉग पुन: प्राप्त करने के लिए आपको अपने डैशबोर्ड पर जाना होगा। आपके डैशबोर्ड का निर्धारित पता http://draft.blogger.com/home है।
आपको अपने डैशबोर्ड पर यह विकल्प देखना और इसे Show All पर क्लिक करके खोलना है।
अब आपको अपने डिलीट किये गये ब्लॉग को पुन: स्थापित करना है जिससे आप उसे प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको Undelete this blog पर क्लिक करना है।
विधि नये डैशबोर्ड पर:
नये डैशबोर्ड पर मिटाये गये ब्लॉग सामने बायीं तरफ़ दिखते हैं उदाहरण: New Dashboard Fig 1.0
तो अब से हो जाइए चिंता मुक्त| सावधानी और पूरे जोश के साथ सार्थक ब्लॉगिंग करते रहिए।
Post a Comment