हममें से अधिकांश लोग torrent files और सम्बंधित सेवाओं से भली भाँति परिचित हैं और विभिन्न प्रकार की टोरेंट पर उपलब्ध फाइलों को अपनी आवश्यकतानुसार डाउअनलोड भी करते रहते हैं। DropBox (Learn more) के बढ़ते प्रचलन ने हम सभी के कम्प्यूटर और मल्टीमीडिया मोबाइल पर अपनी जगह बना ली है। DropBox cloud storage (Learn more) पर अपनी महत्वपूर्ण फाइलों का बैकअप रखने एक बहुत ही सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीक़ा है। DropBox (Get 3GB free cloud storage) different devices पर files syncronize करने का बेहतरीन उपकरण है।
Boxopus is new kind of web based app which will let you download torrent files directly in to your DropBox account without downloading it to your computer. It will let you save your internet usage (bandwidth) and you'll have no need of torrent client on your computer and mobile devices. It's an easy to use 1 or 2 click web app. Now it's supporting magnet link and direct URL also.
यदि आप किसी सेवा के ज़रिए Torrent files को सीधे ही अपने DropBox ख़ाते में भेजा जा सके यानि Torrent files बिना आपके कम्पयूटर पर Save किये सीधे ही आपके DropBox account में Save हो जायेगी। इसका आपको लाभ यह हो सकता है कि आपकी Internet bandwidth Save हो जायेगी क्योंकि आपको फाइल torrent से डाउनलोड करके फिर DropBox पर पुन: अपलोड नहीं करनी होगी और साथ ही different devices पर DropBox से यह नयी फाइल स्वत: syncronize हो जायेगी। इसके अतिरिक्त आपको अपने कम्पयूटर पर Torrent client रखने भी आवश्यकता नहीं पड़ती है। यह बात Torrent और DropBox के दीवानों को ख़ासा पसंद आने वाली है।
जी हाँ यह संभव है और Boxopus आपके लिए ऐसी सेवा लेकर आ चुका है। Boxopus आपको Twitter, Facebook और Dropbox किसी भी सुविधा के ज़रिए आपको खाता बनाने देता है। मैं आपको अपने DropBox ख़ाते से ही खाता बनाने की राय देता हूँ।
How Boxopus Works?
आपके द्वारा डाउनलोड की जाने वाली फाइल पहले Torrent server से Boxopus developers hard drive पर Download की जाती है। फिर इसे Boxopus के DropBox account पर भेजा जाता है जहाँ से आपके DropBox account पर भेज दिया जाता है इसके लिए Boxopus आपके DropBox account पर 'boxopus' नाम का एक फोल्डर बनाता है जिसमें आपकी Torrent server से डाउनलोड की गयी फाइलें Save की जाती हैं।
Boxopus ने 25 जून 2012 को अपने ब्लॉग पर कहा था कि DropBox ने Boxopus को अपनी सुविधा से वंचित कर दिया है लेकिन वो इस मामले को जल्द ही निपटा लेंगे। साथ ही Boxopus ने आगे Google Drive, Box.com, SugarSync, BitCasa या अन्य सेवा को जोड़ने की राय माँग रहा है और अधिकांश लोग Google Drive में अपनी राय दे चुकें।
6 महीने हो चुके हैं और Boxopus पर Put in my DropBox का बटन दिख रहा है इसलिए ऐसा लगता है कि Boxopus ने DropBox के साथ अपना मामला सुलझा लिया है।
Explore Boxopus: http://www.boxopus.com/site/page?view=about
Related Posts
- Anonymous26 Jul 2012DropBox: Javascript, Docs, Photos फ्री में 16GB तक कुछ भी होस्ट करें
आइए सीखें कि कैसे अपने ब्लॉग/साइट पर प्रयोग की जाने वाली फाइलें किस प्रकार से होस्ट करें कि आपको उ...
- Anonymous16 Oct 2012Download Rosetta Stone Ultimate Language Disk V2 Full Iso Torrent
Hari ini haramain software akan bagikan sebuah torrent ISO image untuk sahabat haramain software yan...
- Anonymous25 Jul 2012टॉप 10 Torrent साइटें
2012 के प्रारम्भ में Pirate Bay ने अपने तरफ़ बहुतों को खींचा, इसके बाद नम्बर आया Torrentz और Ki...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment