HootSuite - Manage your Social Media Campaigns
HootSuite social media activities के management के लिए एक बहुत अच्छा टूल है, इससे व्यवसायिकों और संस्थानों को एक से अधिक सोशियल मीडिया नेटवर्क पर अपने अभियान निष्पादित करने में बड़ा सहयोग मिलता है। साथ ही इससे आप भी लाभ उठा सकते हैं। इसके द्वारा आप अपना बिजनेस अभियान बनाकर अपने पाठक अर्जित करके उन्हें अपने ग्राहक में बदल सकते हैं। इसका डैशबोर्ड, जो कि बहुत सुरक्षित है, पर आपके अलग-अलग सोशियल मीडिया के टैब होंगे। जिसपर आप अपनी सोशियल मीडिया एक्टीविटि को मॉनीटर कर पायेंगे। आप एक से अधिक सहयोगियों को इस पर जोड़कर अपनी सोशियल मीडिया एक्टीविटि को बढ़ाकर उसका एनॉलिसिस कर सकते हैं कि किस सोशियल मीडिया से आपको अधिक लाभ मिल रहा है और किस पर अभी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि आप अपने सोशियल एंगेज्मंट का पूरा लाभ आर्जित कर सकें।HootSuite is a social media campaigns and activities management application with a secure dashboard which manage streams of your social media activities in tabs and provide you quick publishing and user engagement. You can add one or more contributors to your program and analyze the social stats for betterment of your campaign and fill the gap between you and your audience to increase the interest of audience in your products and services. This great application can help you in time management. Read more about Time Management in Blogging.
इसके ज़रिए Facebook, Twitter, LinkedIn और नये Google+ Pages जैसे बड़े सोशियल मीडिया प्लेटफार्म पर आप अपने अभियान बनाकर प्रबंधित कर सकते हैं। प्रोफेशनल प्लान लेकर आप YouTube, Flickr, Tumblr और अन्य सेवाओं से भी लाभांवित हो सकते हैं।
HootSuite (हूटसूट) पर शुरुआत करने के लिए साधारण बिंदुओं पर आपका ध्यानाकर्षित करवा रहा हूँ
1. सोशियल नेटवर्क प्रोफ़ाइल को जोड़ना
Add a social network profile
Twitter से शुरुआत करते हुए अन्य प्रोफ़ाइलें जोड़िए- बायीं ओर दी गयी Launch Bar से User Profile चुनिए
- My Social Network के अन्तर्गत Add a Social Network चुनिए
- Social Network चुनकर Connect पर क्लिक करिए
2. पहला संदेश भेजना
Send your first message
- Compose message... field में नया संदेश लिखिए- Dropdown menu से एक या अधिक सोशियल नेटवर्क चुनकर और Send Now पर क्लिक कीजिए
- यदि आप चाहें तो अपने संदेशों को Schedule भी कर सकते हैं
3. खोज धाराएँ बनाना
Add a search stream
धाराओं में आपके होम-फ़ीड, मेंशन इत्यादि शामिल होते है। उदाहरण के लिए खोजी धाराओं में आप अपनी कम्पनी / ब्लॉग का नाम जोड़ सकते हैं।- डैशबोर्ड पर नयी धारा जोड़ने के लिए एक नयी टैब जोड़ सकते हैं
- सोशियल नेटवर्क चुनकर Keyword column पर क्लिक कीजिए
- Keyword लिखकर Create Stream पर क्लिक कीजिए
इससे अधिक सहायता के लिए आप HootSuite (हूटसूट) का विडियो देख सकते हैं
Keywords: hootsuite, social media management, time management, social campaign management
Post a Comment