आप सभी मित्रों को दीपों के त्योहार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ (Wish you all a very happy and prosperous Diwali)। यह दीपावली आपके जीवन में नयी-नयी ख़ुशियाँ लाये। आज मैं आपको दीपावली पर अपने ब्लॉग को दीपों से सजाने के लिए सुंदर चित्र (Dazzling graphics) दे रहा हूँ। ये बधाइयाँ (Best wishes) अपने ब्लॉग से जोड़िए और अपने ब्लॉग पाठकों को दीजिए सुंदर शुभकामनाएँ। आशा करता हूँ कि आपको ये बधाइयाँ/ग्रीटिंगस् (Best wishes/Greetings) पसंद आयेंगी। आप जिस भी ग्रीटिंग को अपने ब्लॉग पर सजाना चाहते हैं उसका कोड (Code) उसी ग्रीटिंग के नीचे दिया गया है। आप ग्रीटिंग का कोड यहाँ से कॉपी (Copy) कीजिए और उसे अपने ब्लॉग पोस्ट (Blog post) या साइटबार (Sidebar gadget/widget) में जोड़ दीजिए।
Dazzling Diwali Greeting Cards | दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ
मित्रों के अनुरोध पर पोस्ट को अपडेट (Update) करके एनिमेशन वाले दिवाली चित्रों (Animated Diwali Greeting and Graphics) को भी दिया जा रहा हैं। ब्लॉगर पर एनिमेटेड चित्र (Animated Imgaes) ठीक से काम नहीं कर रहे हैं इसलिए इन्हें नीचे दिये लिंक पर जाकर डाउनलोड (Download) करके उन्हें प्रयोग में ला सकते हैं।
Post a Comment