Ads (728x90)

Latest Post

Kesehatan

Tips

आप सभी पाठकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।

कल मुझसे मीनू खरे पूछ रही थीं कि उनसे ग़लती से फ़ेसबुक के दो अकाउंट बन गये हैं उनमें से एक को डिलीट कैसे करें। मुझसे पहले भी यह प्रश्न कई बार पूछा गया। जैसा कि फ़ेसबुक ने अभी ताज़ा ही विकल्पों में बदलाव किये हैं। तो मैं आपको उसी विषय में बताने जा रहा हूँ। किसी भी फ़ेसबुक अकाउंट को 3 चरणों में निष्क्रिय कर सकते हैं चूँकि अभी फ़ेसबुक अकाउंट डिलीट करने का विकल्प उपलब्ध नहीं है। आइए इसे निम्न स्क्रीन शॉटस से समझते हैं:

चरण 1:

आपको सबसे पहले होम टैब के बगल में बने डाउन एरो पर क्लिक करके मीनू को खोलना है, और फिर अकाउंट सेटिंग्स (Account Settings) पर क्लिक करना है।

View Image in New Window


चरण 2:

अकाउंट सेटिंगस (Account Settings) पर क्लिक करने के बाद आप सिक्योरिटी टैब (Security tab) पर क्लिक करें तब आपको फेसबुक अकाउंट डी-एक्टीवेट (Account de-activate) करने का विकल्प दिखेगा। आप उस पर क्लिक करें तो अगले पृष्ठ (Next Page) पर पहुँच जायेंगे।

View Image in New Window

चरण 3:

अब आपको हाइलाइटेड (Highlighted) या उचित विकल्पों का चुनाव करना है और आपका अकाउंट डीएक्टीवेट (Account de-activate) हो जायेगा।

View Image in New Window

Updated 01-OCT-2012:


Facebook Account Delete करने की अधिक माँग के चलते यह सुविधा दे दी गयी है। इसके अधिक जानकारी यहाँ उपलब्ध है:
1. https://www.facebook.com/help/?faq=224562897555674

Facebook Account को Permanently Delete करने के लिए नीचे दिये लिंक पर सीधे जा सकते हैं।

2. https://www.facebook.com/help/contact.php?show_form=delete_account

आशा है कि यह पोस्ट उपयोगी सिद्ध होगी।

Post a Comment