क्या आपको नया फ़ेसबुक फ़ोटोवियूअर (Facebook lightbox photo viewer)पसंद नहीं है? क्या आप पुरानी तरह से ही फ़ोटोज़ देखना पसंद करते हैं। हममें से बहुतों को इसलिए यह पसंद नहीं है क्योंकि इसमें राइट क्लिक (Right Click) करने पर फ़ोटो को सहेजने का विकल्प नहीं आता हैं। तो आपके के लिए पेश है कमाल के दो तरीक़े जिसकी सहायता से आप ऐसा कर पायेंगे कि आप पुरानी तरह से फ़ोटो देख पायेंगे और पसंद की फ़ोटोज़ को सहेज (Save) भी पायेंगे।
नया फ़ोटो-वियूअर लुक:
विधि/तरीक़ा 1:
जब आप किसी एल्बम में जाते हैं और फ़ोटोज़ को देखना शुरु करते हैं तो नया फ़ोटो वियूअर स्वत: (Automatically) ही खुल जाता है। अब आपको करना ये है कि F5 दबाकर या राइट क्लिक करके पेज को रीफ्रेस(पुन: लोड) करना है। पेज दुबारा लोड होते ही नया फोटो वियूअर बन्द हो जायेगा और आपका काम हो गया।
विधि/तरीक़ा 2:
जब कोई फ़ोटो नये फ़ोटो वियूअर में खुलती है तो आपके ब्राउज़र के एडरेस बार (Address Bar ) में यू.आर.एल. (URL) के आख़िर में ‘&theater’ लगा रहता है बस आपको इसे हटाना पड़ेगा और की-बोर्ड पर Enter प्रेस करना होगा, इतना करने के बाद फोटो स्वत: ही डीफ़ाल्ट मोड में लोड हो जायेगी।
पुराना फ़ोटोवियूअर लुक:
मुझे उम्मीद है कि ये विधियाँ आपके लिए कारगर साबित होगीं।
Post a Comment